डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) की सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पनबस-पी.आर.टी.सी. ठेका कर्मचारी संघ ने लोगों को बड़ी राहत दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक पनबस-पी.आर.टी.सी. ठेका कर्मचारी संघ ने 24 फरवरी को राज्य भर के बस अड्डों को बंद करने के अपने एक्शन प्लान को फिलहाल वापस ले लिया है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
सरकार को दिया एक मौका
यूनियन का कहना है कि वह सरकार को एक और मौका दे रहे हैं क्योंकि अधिकारियों ने एक विशेष बैठक बुलाकर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह आने वाले दिनों में पूरे पंजाब के बस अड्डे बंद करेंगे।