डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से, पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय रोग रोकथाम केंद्र (NCDC), नई दिल्ली के साथ अमृतसर (Amritsar) जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मानवाला में एक प्रांतीय शाखा स्थापित करने के लिए समझौता पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
यह समझौता पत्र सोमवार को पंजाब भवन में पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) की उपस्थिति में प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) कुमार राहुल और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अमरजीत कौर के बीच हस्ताक्षरित किया गया।
स्वास्थ्य आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाएगी
इस आगामी परियोजना के विवरण साझा करते हुए, डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि यह समझौता मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) की महत्वपूर्ण पहल ‘स्वास्थ्य क्रांति’ के साथ-साथ पंजाब को आवश्यक रोग रोकथाम विशेषज्ञता प्रदान करने में सहायता करेगा, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जा सके।
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि जनसंख्या में हो रही निरंतर वृद्धि के साथ-साथ संचारी एवं संक्रामक रोगों के प्रसार में भी वृद्धि हो रही है, जिससे हमारे सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को उन्नत और मजबूत करना आवश्यक हो गया है। उन्होंने आगे कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य रोग निगरानी प्रणाली को बेहतर बनाना, बीमारियों की जांच क्षमताओं में सुधार करना और डायरिया तथा अन्य संक्रामक रोगों जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।”
इस संयुक्त प्रयास के महत्व पर जोर देते हुए, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी से मिली सीख के आधार पर यह पहल पंजाब को भविष्य के स्वास्थ्य संकटों से निपटने के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना राज्य में एकीकृत रोग निगरानी गतिविधियों को मजबूत करेगी और महामारी एवं आपदाओं से निपटने के लिए स्वास्थ्य आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाएगी।
ये रहे उपस्थित
उन्होंने बताया कि एनसीडीसी पंजाब को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करेगा, जिसमें डायग्नोस्टिक किट, दवाएं, टीके और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के भंडारण और वितरण की व्यवस्था शामिल होगी। इसके अलावा, सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यकौशल को बढ़ाने में भी एनसीडीसी सहायता करेगा।
यह समझौता पंजाब के स्वास्थ्य देखभाल तंत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह राज्य में रोग रोकथाम और सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को और अधिक प्रभावी बनाएगा। यह पहल ‘रंगला पंजाब’ के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. हितिंदर कौर, परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. जसविंदर, उप निदेशक डॉ. रोहिणी, राज्य कार्यक्रम अधिकारी (आईडीएसपी) डॉ. मनमीत कौर चाहल भी उपस्थित थे।