डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) ने बीते दिन अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों पर कार्रवाई कर उन्हें देश से डिपोर्ट कर दिया था जिसके बाद देश में हंगामा मच गया। इसके बाद अब फिर ट्रंप सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।
ह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप सरकार ने ईरान (Iran) की पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज से जुड़ी 16 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं, जिनमें चार भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं। यह कार्रवाई अमेरिकी प्रशासन के ईरान पर प्रतिबंधों को और कड़ा करने के अभियान का हिस्सा है।

बता दे कि अमेरिकी वित्त विभाग द्वारा जारी किए गए बयान में जिन भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। उनमें ऑस्टिनशिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, बीएसएम मरीन एलएलपी, कॉसमॉस लाइन्स इंक और फ्लक्स मैरीटाइम एलएलपी शामिल है।
ईरानी तेल बेचने के लिए सक्रिय
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि इन कंपनियों पर ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योगों से जुड़े व्यापारिक संबंधों के कारण प्रतिबंध लगाए गए हैं। अमेरिका का कहना है कि वह ईरान के अवैध शिपिंग नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रहा है, जो एशिया के विभिन्न देशों में ईरानी तेल बेचने के लिए सक्रिय है।


