Food Poisoning: यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की मेस में खाना खाने से 60 छात्राएं बीमार, 3 की हालत नाजुक

Muskan Dogra
2 Min Read
Food Poisoning: यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की मेस में खाना खाने से 60 छात्राएं बीमार,

डेली संवाद, अनूपपुर। Food Poisoning: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) जिले की एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की 60 छात्राएं के बीमार होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि मेस का खाना खाने से 60 छात्राएं बीमार हो गई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

मिली जानकारी के मुताबिक अनूपपुर जिले के अमरकंटक में इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी (IGNTU) के गर्ल्स हॉस्टल की 60 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। मेस का खाना खाने के बाद छात्राओं को सिरदर्द, पेटदर्द और उल्टियां होने लगीं।

6 छात्राओं की हालत गंभीर

सभी को कैम्पस के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 6 छात्राओं की हालत गंभीर है। डॉक्टरों का कहना है कि सभी को फूड पॉइजनिंग हुई है। छात्राओं का कहना है कि आलू की सब्जी खाने से सब बीमार हुए हैं। इसके पहले भी मेस में बने खाने को लेकर नाराजगी जताई थी।

मेस के खाने में कीड़े भी मिल चुके हैं। वहीं, मंगलवार को मेस का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें काफी गंदगी दिखाई दे रही है। छात्राओं ने बताया कि सोमवार रात के खाने में आलू गोभी की सब्जी, चावल, रोटी और दाल बनी थी।

खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

तभी रोजाना की तरह सभी ने खाना खाया। रात करीब 11 बजे एक के बाद एक सभी छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां 6 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *