डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी को लेकर खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना के थाना लाडोवाल के अधीन आते गांव तलवंडी कला के नशा तस्करों पर पंजाब सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनके घर पर बुलडोज़र चला दिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति नशे का कारोबार कर रहा था। इसी संबंध में आज गांव तलवंडी कला के एक नशा तस्कर सोनू के घर पर बुलडोजर चलाकर उसका मकान गिरा दिया गया है, उन्होंने बताया कि सोनू पर नशा तस्करी के 6 मामले दर्ज हैं।


