डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है, लगातार अफसरों को सस्पेंड किया जा रहा है। इसी को लेकर आज फिर पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार द्वारा एक बी.डी.पी.ओ. को सस्पेंड कर दिया गया है। गुरदासपुर के बी.डी.पी.ओ. द्वारा गांव पंचायत लोधीनंगल में प्रबंधक नाते लगभग 9 लाख रुपए के गबन सहित अन्य अनियमताओं संबंधी विधायक गुरदासपुर बरिन्द्र सिंह पाहड़ा द्वारा विधानसभा में मामला उठाने पर पंजाब सरकार ने आज उसे सस्पेंड कर दिया।
विधायक बरिन्द्र सिंह पाहड़ा ने बताया कि गुरदासपुर में तैनात BDPO बलजीत सिंह ने गांव लोधीनंगल पंचायत के प्रबंधक होने के नाते पंचायत में विकास कार्यो के नाम पर लगभग 9 लाख रुपए का गबन किया तथा इस गबन सिंह 23-6-2023 को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल के बाद इस अधिकारी को आरोपी ठहरा कर इसके विरुद्ध कारवाई करने की सिफारिश की थी।