डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: अमेरिका (America) से डिपोर्ट होकर पंजाब (Punjab) आए युवकों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि उन लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
बता दे कि पंजाब विधानसभा की कार्यवाही के आखिरी दिन सदन में अमेरिका से डिपोर्ट हुए पंजाबी युवकों का मुद्दा उठाया गया। इस बारे में बोलते हुए विधायक अशोक पराशर पप्पी ने कहा कि पंजाब सरकार डिपोर्ट हुए नौजवानों के लिए बड़ा प्रयास कर रही है।
उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जो 12 घरों के नौजवान डिपोर्ट होकर आए है, उन्हें वे अपनी तरफ से 50-50 हजार रुपए देंगे। उन्होंने कहा कि खर्च होने वाले 6 लाख रुपए डिपोर्ट हुए नौजवानों के परिवारों को दिए जाएंगे और खुद 12 परिवारों को 50-50 हजार रुपए देकर आएंगे।