Punjab News: पंजाब में आवारा कुत्तों के हमलों की घटनाओं को रोकने के लिए पंजाब सरकार प्रयासरत- डॉक्टर रवजोत

Muskan Dogra
3 Min Read
Cabinet Minister Dr. Ravjot Singh

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर रवजोत सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान नरिंदर कौर भराज, एम.एल.ए. संगरूर (Sangrur) द्वारा आवारा कुत्तों की दहशत और आक्रामकता संबंधी ध्यान दिलाओ प्रस्ताव का उत्तर देते हुए सदन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर दिलाने की सराहना करते हुए कहा कि यह समस्या पूरे पंजाब राज्य की समस्या है। इस मसले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

इस समस्या से निपटने के संबंध में शहरी क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को सदन के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि यह सही है कि राज्य में आवारा कुत्तों की आबादी बढ़ने के कारण कुत्तों द्वारा आम जनता को काटने की घटनाएं हो रही हैं। इस गंभीर समस्या के संबंध में विभाग सतर्क है और इस संबंध में राज्य की सभी शहरी स्थानीय संस्थाओं को इस समस्या से निपटने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए लगातार दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

इस संबंध में कार्रवाई Prevention & Cruelty to Animals Act, 1960 के तहत ही की जाती है। आवारा कुत्तों की समस्या को नियंत्रित करने के लिए उचित समाधान यह है कि उनकी नसबंदी की जाए ताकि उनकी संख्या को नियंत्रित किया जा सके। एनिमल बर्थ कंट्रोल रूल्स 2023 के तहत आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा रही है। विशेषज्ञों की राय के अनुसार जब भी किसी कुत्ते की नसबंदी की जाती है, तो उसकी आक्रामकता में कमी आती है और जिसके कारण कुत्तों द्वारा काटने की घटनाओं में भी कमी आती है।

स्थानीय निकाय विभाग के तहत राज्य में 14 शहरी स्थानीय संस्थाओं द्वारा अपने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर स्थापित किए गए हैं और वर्तमान में नगर निगम श्री अमृतसर साहिब, मोहाली, बठिंडा, पटियाला, लुधियाना, जालंधर में एनिमल बर्थ कंट्रोल का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है। 8 शहरी स्थानीय निकायों द्वारा डॉग पाउंड्स भी तैयार किए गए हैं, जहां कुत्तों को अस्थायी रूप से रखा जाता है। अब तक राज्य में लगभग 2,18,063 कुत्तों की नसबंदी करवाई गई है और वर्ष 2022 से 2024 के दौरान लगभग 80,000 हज़ार कुत्तों की नसबंदी करवाई गई है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में कल पदभार ग्रहण करेंगी राजविंदर कौर थियाड़ा, स्वागत में... Jalandhar News: जालंधर की अवैध कालोनी की RTI एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने की शिकायत Punjab News: महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए उत्साह से कर रहे हैं ... Jalandhar News: मेयर विनीत धीर तथा अतुल भगत ने किया वार्ड नं 61 में नए ट्यूबवेल का उद्घाटन Punjab News: रिश्वत लेते पंचायत सचिव विजीलेंस ब्यूरो द्वारा काबू, गिरफ्तारी से बचकर भागा BDPO Punjab News: केजरीवाल की ओर से नशे के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की घोषणा, एक अप्रैल से शुरू होगा जन आंदो... Punjab News: अरविंद केजरीवाल व मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से नवीनीकरण सिविल अस्पताल जनता को समर्पित Punjab News: पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 अवैध इमारतों पर चला बुलडोजर St Soldier: सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट मे... Jalandhar News: जालंधर के अग्रवाल लीवर एंड गट अस्पताल को नगर निगम ने फिर भेजा नोटिस, 3 दिन में मांगा...