डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: युवा अकाली दल के अध्यक्ष सरबजीत सिंह झिंजर ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी वादाखिलाफी और आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामी को उजागर किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
उन्होंने याद दिलाया कि भगवंत मान ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़े दावे किए थे कि वह 4 हफ्तों में पंजाब से नशा खत्म कर देंगे, लेकिन आज विधानसभा सत्र में वह कह रहे हैं कि अब उन्हें कुछ और सालों की जरूरत है। “यह पंजाब के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है,” झिंजर ने कहा।
आप सरकार के झूठे दावे बेनकाब हो चुके
अवैध खनन को लेकर भी आप सरकार के झूठे दावे बेनकाब हो चुके हैं। “उन्होंने कहा था कि पंजाब को हर साल ₹20,000 करोड़ की कमाई खनन से होगी, लेकिन सच्चाई यह है कि अवैध खनन कई गुना बढ़ चुका है और इससे आमदनी सरकार को नहीं बल्कि माफिया को हो रही है,” झिंजर ने कहा।
अपराध बढ़ रहा है और भ्रष्टाचार चरम पर
कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, अपराध बढ़ रहा है और भ्रष्टाचार चरम पर है। “आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री विजय सिंगला और हरभजन सिंह ETO जैसे लोग खुलेआम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही। यह साबित करता है कि भगवंत मान की सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी हुई है,” झिंजर ने कहा।
2 दिन का विधान सभा सत्र सिर्फ़ बेकार की बयानबाज़ी और आम आदमी पार्टी की झूठी तारीफों से भरा रहा। “पंजाब की समस्याओं पर कोई ठोस चर्चा नहीं हुई, कोई समाधान नहीं निकला—सिर्फ़ खोखली बातें और झूठे वादे।”






