डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: वैश्विक बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन क्रूड ऑयल की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया। इस दौरान क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इसके साथ ही देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए. जबकि दिल्ली समेत तीन महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। बुधवार को वैश्विक बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 0.13 फीसदी यानी 0.09 डॉलर का इजाफा हुआ।

इसके बाद ये 69.02 डॉलर प्रति बैरल हो गया। जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.15 फीसदी यानी 0.11 डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 73.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। गुड रिटर्न्स वेबसाइट से मिले आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 95.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
जबकि डीजल की कीमतें 20 पैसे टूटकर 87.90 रुपये प्रति लीटर पर आ गईं। वहीं लखनऊ में पेट्रोल 26 पैसे गिरकर 94.58 रुपये प्रति लीटर हो गई। जबकि डीजल का भाव यहां 30 पैसे गिरकर 87.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


