डेली संवाद, सूडान। Plane Crash: सूडान (Sudan) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सूडान में बड़ा हादसा हो गया है। सूडान का सैन्य विमान एयरबेस से उड़ान भरते ही क्रैश हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक ‘एंटोनोव’ विमान ओमडुरमैन के उत्तर में वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम 46 लोगों के मौत होने की खबर आ रही है।
इस हादसे में सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों की मौत हुई है। हादसा किस कारण हुआ अभी तक इस बात के बारे में नहीं पता चल पाया है। जिन लोगों की मौत हुई है उनके शवों को ओमडुरमैन के नाउ में स्थानांतरित किया गया है।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














