Punjab News: शिक्षा मंत्री ने CBSE के नए परीक्षा पैटर्न पर जताई कड़ी आपत्ति

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Harjot Singh Bains

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा नया परीक्षा पैटर्न लागू कर क्षेत्रीय भाषाओं की अनदेखी करने की “सुनियोजित साजिश” के खिलाफ पंजाब सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए आज एक अधिसूचना जारी कर राज्य के सभी स्कूलों में पंजाबी को अनिवार्य मुख्य विषय बना दिया है, चाहे स्कूल किसी भी शैक्षिक बोर्ड से संबद्ध हो।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

इस अधिसूचना के अनुसार, पंजाबी को मुख्य विषय के रूप में न पढ़ाने वाले स्कूलों के प्रमाणपत्रों को मान्यता नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) द्वारा पंजाबी भाषा की उपेक्षा करने वाले CBSE के नए परीक्षा पैटर्न का कड़ा विरोध करने के बाद CBSE ने तुरंत स्पष्टीकरण जारी किया।

पंजाब की सीमाओं से परे

आज शाम यहां पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाबी देश के अन्य राज्यों में भी बोली और पढ़ी जाती है, जो यह दर्शाता है कि इसकी महत्ता पंजाब की सीमाओं से परे भी है। उन्होंने कहा कि पंजाबी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जिसे देशभर में लाखों लोग बोलते और प्रेम करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि CBSE ने अपने नए शैक्षिक पैटर्न के जरिए पंजाबी भाषा को खत्म करने की यह साजिश रची है।

शिक्षा नीति में पंजाबी की अनदेखी पर कार्रवाई की मांग करते हुए बैंस ने कहा कि वह केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखेंगे ताकि संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा सके, जिन्होंने राज्य के साथ यह अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि CBSE को समझना चाहिए कि यह सिर्फ किसी भाषा के चयन का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय महत्व का विषय है। यह राज्यों के अधिकारों और संघीय ढांचे का उल्लंघन है तथा हमारे देश की भाषाई विविधता पर सीधा प्रहार है।

विचारधारा को थोपने की साजिश

शिक्षा मंत्री ने कहा, “हम अपने देश में किसी विशेष विचारधारा को थोपने की इस साजिश को बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम मांग करते हैं कि CBSE भारत के संघीय ढांचे का सम्मान करे और सुनिश्चित करे कि पंजाबी सहित सभी भाषाओं को उचित महत्व और सम्मान मिले।”

पंजाबी भाषा को राज्य के शैक्षिक ढांचे का अभिन्न अंग बनाए रखने के प्रति पंजाब सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए स बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार ने मोहाली के निजी स्कूल एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पर पंजाब लर्निंग ऑफ पंजाबी एंड अदर लैंग्वेजेज एक्ट, 2008 का पालन न करने पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई

ज़िला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्कूल इस अधिनियम का उल्लंघन करता पाया गया, जो पंजाबी को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाने को आवश्यक बनाता है। इसी अधिनियम का उल्लंघन करने पर जालंधर के दो स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी। उन्होंने बताया कि पंजाब जल्द ही अपनी स्वयं की शिक्षा नीति लेकर आएगा और इस उद्देश्य के लिए विशेषज्ञों की एक कमेटी गठित की जाएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में नशा तस्कर के घर चला बुल्डोजर, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात Loot At Gun Point: बंदूक की नोक पर 80 लाख रुपए की लूट, फायरिंग कर व्यापारी से बैग छीन ले गए लुटेरे Dinner: रात के खाने से स्‍क‍िप कर दें ये चीजें फ‍िर देखें कमाल Punjab News: पंजाब सरकार ने लोगों के लिए उठाया बड़ा कदम, घर बैठे मिलेगी सुविधा Nagpur Violence: सरकार की सख्ती, DCP पर हमले के बाद 11 पुलिस थाना क्षेत्र में कर्फ्यू घोषित; जाने पू... Petrol-Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स Jalandhar News: जालंधर में एनकाउंटर, पुलिस और बदमाश के बीच गोलियां, एक घायल UP Police Constable Result: सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, एक ही गांव के 6 युवक बने सिपाही, टॉपर्स की ... Daily Horoscope: स्वास्थ्य का रखें ख्याल, घर पर आएंगे मेहमान; पढ़ें राशिफल Aaj Ka Panchang: आज भगवान हनुमान जी की करें पूजा; बुद्धि, ज्ञान की होगी प्राप्ति