डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: महिलाओं की समस्याओं को सुनने और उन्हें न्याय दिलाने के उद्देश्य से, पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन, राज लाली गिल, 28 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे पुलिस लाइन, पटियाला में लोक अदालत आयोजित करेंगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इस मौके पर, यदि किसी महिला को कोई शिकायत या समस्या है, तो वह पुलिस लाइन, पटियाला में लोक अदालत के दौरान चेयरपर्सन राज लाली गिल से संपर्क कर सकती है।
महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए यह लोक अदालत एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें चेयरपर्सन, पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।


