डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब सरकार (Punjab Government) की कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) में नई आबकारी नीति (Excise Policy) को मंजूरी दे दी गई है। नए साल के लिए सरकार ने आबकारी नीति से 11 हजार 200 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
बता दे कि इस बार शराब के ठेके ई-टेंडरिंग के जरिए अलॉट किए जाएंगे। वहीं, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के रजिस्ट्रेशन में भी बदलाव किया गया है। जन्म के एक साल के अंदर बच्चे का रजिस्ट्रेशन न होने पर अब परिवार को कोर्ट में जाकर आदेश पारित करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
प्रमाण पत्र में मौत का कारण लिखना होगा
यह काम अब लोग डिप्टी कमिश्नर ऑफिस से करवा पाएंगे। वहीं, अब अगर किसी व्यक्ति की बीमारी से मौत होती है तो डॉक्टर को मृत्यु प्रमाण पत्र में उसकी मौत का कारण लिखना होगा। इसके साथ ही पानी को प्रदूषित करने वालों पर पांच हजार से पांच लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
गौ सेस प्रति लीटर शराब पर एक से डेढ़ रुपए किया गया। देसी शराब का कोटा तीन फीसदी बढ़ाया है।इसके अलावा शराब तस्करी रोकने के लिए नए आबकारी थाने बनाए जाएंगे। इसके लिए कमेटी बनाने की अनुमति दी गई। यह कमेटी बताएगी कि ये थाने कहां-कहां खोले जाएंगे।


