डेली संवाद, चमोली (उत्तराखंड)। Chamoli: उत्तराखंड (Uttarakhand) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चमोली- बद्रीनाथ धाम (Badrinath-Chamoli highway) में ग्लेशियर टूटने से कई लोग बर्फ में दब गए हैं। माणा घस्तौली को जोड़ने वाले NH पर ग्लेशियर टूटा है, कुछ मजदूरों के बर्फ में दबने की खबर है। मौके पर प्रशासन और बीआरओ की टीम पहुंची है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) में एवलांच की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चमोली में शुक्रवार दोपहर एवलांच आया। इसमें चमोली-बदरीनाथ हाई-वे (Badrinath-Chamoli highway) के निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर दब गए।

16 को निकाल लिया गया
घटना चमोली के माणा गांव में हुई, यहां हाई-वे का काम चल रहा था। इसी दौरान दोपहर में यहां ग्लेशियर टूट गया। सड़क पर मौजूद मजदूर बर्फ में दब गए। 16 को निकाल लिया गया है।
NDRF, SDRF, ITBP और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की टीमें मौके पर हैं। मौसम विभाग ने 28 फरवरी की देर रात तक उत्तराखंड में भारी बारिश (20 CM तक) का अलर्ट जारी किया है।


