डेली संवाद, चंडीगढ़। Cyber Crime: पेशेवर नेटवर्किंग और नौकरी की तलाश के लिए लोग अक्सर लिंक्डइन (Linkedin) पर आते हैं। अब हैकर्स के एक ग्रुप की नजर इन लोगों पर है। दरअसल, इन दिनों हैकर्स लिंक्डइन और अन्य प्लेटफॉर्म पर स्कैम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इसमें नौकरी चाहने वालों की निजी जानकारी चुराकर उन्हें ठगने की कोशिश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Crazy Evil नामक रूसी साइबर क्राइम ग्रुप इस घोटाले को अंजाम दे रहा है। इस ग्रुप से जुड़े हैकर्स लिंक्डइन पर फर्जी जॉब पोस्टिंग अपलोड कर रहे हैं।
ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता
जब कोई इच्छुक व्यक्ति नौकरी की तलाश में उनसे संपर्क करता है, तो वे उसे साक्षात्कार के लिए ग्रासकॉल नामक एक वीडियो ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं। अगर कोई इस ऐप को डाउनलोड करता है तो हैकर्स इसका इस्तेमाल उसकी बैंक डिटेल्स और अन्य संवेदनशील जानकारी चुराने के लिए करते हैं।
कई लोग इस घोटाले का शिकार हुए हैं और अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके हैं। घोटाले की रिपोर्ट करने वाले एक साइबर सुरक्षा शोधकर्ता के अनुसार, इन घोटालेबाजों के भुगतान विवरण से पता चलता है कि उन्होंने लोगों से भारी मात्रा में धोखाधड़ी की है।


