डेली संवाद, अमेरिका। Donald Trump Tariff: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कनाडा (Canada) और मैक्सिको (Mexico) से आने वाले गैर कानूनी नशों पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने ऐलान किया है कि इन दोनों देशों पर 4 मार्च से नए टैक्स लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
बता दे कि ट्रंप कथित तौर पर चीन में निर्मित फेंटेनल जैसी दवाओं की अमेरिका को आपूर्ति रोकना चाहते हैं, जिस पर ट्रंप ने अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा-मेक्सिको टैक्स को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
दोनों देशों ने सीमा सुरक्षा में सुधार के लिए नए वादे किए
उन्होंने दावा किया कि दोनों देशों ने सीमा सुरक्षा में सुधार के लिए नए वादे किए हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर नशों की सप्लाई नहीं रोकी गई तो टैक्स लगाया जाएगा। इनके अलावा चीन पर 4 मार्च से 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का भी आदेश जारी किया गया है।

ट्रंप का यह कदम उनकी विश्वास बहाली योजना का हिस्सा है जिसमें वह अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात करने के बाद संतुष्टि व्यक्त की और कहा कि कनाडा ने फेंटेनल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में दावा किया कि “हमारे देश में अभी भी मेक्सिको और कनाडा से बहुत ऊंचे और अस्वीकार्य स्तर पर दवाएं आ रही हैं। इन दवाओं का एक बड़ा हिस्सा, जिनमें से अधिकांश फेंटेनल है, चीन में निर्मित होते हैं और चीन द्वारा आपूर्ति की जाती हैं।”


