Punjab News: लिव-इन रिलेशन के बढ़ते मामले समाज के लिए चिंताजनक- राज लाली गिल

Mansi Jaiswal
4 Min Read
The increasing cases of live-in relationships are a matter of concern for the society

डेली संवाद, पटियाला/चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल (Raj Lali Gill) ने आज पटियाला में कहा कि लिव-इन रिलेशन (Live-in Relationship) के बढ़ते मामले हमारे समाज के लिए चिंताजनक हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

यहां पुलिस लाइन्स में महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई और उन्हें न्याय दिलाने के लिए आयोजित लोक अदालत में राज लाली गिल ने कहा कि युवक-युवतियों और यहां तक कि कई विवाहित पुरुष और महिलाएँ भी लिव-इन रिलेशन की इस बुराई की ओर धकेले जा रहे हैं, जो हमारे समाज को घुन की तरह खा रही है, जिससे बचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार को इस मामले पर कानून में संशोधन करने के लिए लिख रहे हैं।

live-in relationship
live-in relationship

दिए ये निर्देश

चेयरपर्सन राज लाली गिल ने इस लोक अदालत में लगभग 35 मामलों की सुनवाई करते हुए कई मामलों में पुलिस के जांच अधिकारियों को फिर से जांच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कुछ नए केस भी सुने। उन्होंने बताया कि पंजाब राज्य महिला आयोग का यह सिद्धांत है कि हर पीड़ित महिला की पूरी सुनवाई हो और उसे समयबद्ध तरीके से तर्कसंगत न्याय प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि कई पीड़ित महिलाएं मोहाली नहीं जा सकतीं, जिसके लिए आयोग द्वारा हर जिले में ऐसी लोक अदालतें लगाई जा रही हैं।

राज लाली गिल ने लोक अदालत के बाद मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामलों में महिला आयोग बहुत सख्त है, इसलिए किसी भी आम-खास व्यक्ति को महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की गंदी शब्दावली का प्रयोग करने से बचना चाहिए।

न्याय दिलाने के उद्देश्य को पूरा कर रहा

जब उनसे आयोग पर राजनीतिक दबाव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि आयोग किसी के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देता और सभी मामलों में मीडीएशन (मध्यस्थता) की भूमिका निभाते हुए बिना किसी राजनीतिक या अन्य दबाव के पीड़ितों को पारदर्शी तरीके से न्याय दिलाने के उद्देश्य को पूरा कर रहा है।

चेयरपर्सन लाली गिल ने बताया कि उन्होंने मार्च 2024 में पदभार संभालने के बाद से लगभग 2500 मामलों की सुनवाई की है, जिनमें से 70 फ़ीसदी का निपटारा कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आज विवाह संबंधी, संपत्ति संबंधी, NRI विवाह, दहेज, लड़कियों और महिलाओं का शोषण, लिव-इन रिलेशन, घरेलू मारपीट आदि से संबंधित मामले उनके पास पहुंचे थे।

ये रहे मौजूद

राज लाली गिल ने कहा कि वर्तमान समय में छोटी-छोटी बातों को न सहना और सहनशीलता घटने से परिवारों में खींचतान और झगड़े बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वृद्ध आश्रमों का बढ़ना भी हमारे समाज के लिए चिंताजनक है।

चेयरपर्सन के साथ आयोग के डिप्टी डायरेक्टर निखिल अरोड़ा और पी.ए. मोहन कुमार के अलावा लोक अदालत में एस.पी. स्थानीय हरबंत कौर, जिला राजस्व अधिकारी नवदीप सिंह, डी.एस.पी. मनोज गोरसी, एस.आई. गुरजीत कौर, सखी वन स्टॉप की इंचार्ज राजमीत कौर भी मौजूद थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में 4 माह से सीवर जाम, 42 परिवारों ने लगाए पोस्टर- माकन बिकाऊ है Punjab News: सीएम मान ने पंजाब में 75 साल के भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल को घेरा,... Punjab News: पंजाब पुलिस ने तेल और गैस क्षेत्र में राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्र... Jalandhar News: सरकार की बड़ी कार्रवाई, जालंधर के इस अफसर को किया सस्पैंड Jalandhar News: मेयर वनीत धीर ने विपक्ष के दो पार्षदों की खोल दी पोल, कहा- सदन में इसलिए इन पार्षदों... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने JDA के अधिकारियों के सामने शहर की डेवलपमेंट का उठाया मुदा Jalandhar News: जालंधर के बस्ती पीरदाद रोड की अवैध कालोनी पर निगम की बड़ी कार्ऱवाई, यहां मत खरीदना क... Punjab Vigilance: जूनियर इंजीनियर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू Punjab News: भगवंत मान ने बेशर्मी से हमारे किसानों के साथ विश्वासघात किया – सरबजीत सिंह झिंजर St Soldier News: सेंट सोल्जर के छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया