डेली संवाद, तरनतारन। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में लगातार नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
खबर है कि पंजाब के जिला तरनतारन में नशा तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि तरनतारन में नौशहरा की तरफ से आ रहे तीन बदमाशों ने पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किए जाने पर फायरिंग कर दी।
गोली लगने से दो आरोपी घायल
इसके बाद पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए है और एक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान अर्शदीप सिंह, रोबिन और करणदीप के रूप में की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को इन बदमाशों की मूवमेंट के बारे में पता चला था। ये गांव खेड़ा से नौशहरा की तरफ आ रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की।
जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो युवकों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोपी अर्शदीप और रोबिन घायल हो गए, जबकि करणदीप को गिरफ्तार कर लिया गया।


