डेली संवाद लुधियाना Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते है यहां विदेश भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंटों द्वारा ठगी कर ली जाती है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
ट्रैवल एजेंट भोले-भाले लोगों को ठग उनसे लाखों रुपए ऐंठ लेते है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) से सामने आ रहा है यहां इंगलैंड (England) भेजने के नाम पर महिला से 15 लाख रुपए ठग लिए गए है।
इंग्लैंड भेजने के बदले 15 लाख रुपए की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक महिला इंग्लैंड जाना चाहती थी जिसके लिए वह इंद्रजीत कौर से मिली जो चंडीगढ़ रोड नजदीक मोहिनी रिजॉर्ट की रहने वाली थी उसने पीड़ित को इंग्लैंड भेजने के बदले 15 लाख रुपए की मांग की।

जिसके बाद उसने आरोपी को 15 लाख रुपए दे दिए लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने ना तो पीड़ित को इंग्लैंड भेजा और न ही उसके पैसे वापिस किए। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।


