डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में नशे और नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। जालंधर (Jalandhar) में आज सुबह शुरू होते ही ऑपरेशन कासो के तहत भारी मात्रा में पुलिस द्वारा इलाकों में रेड की गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इसी को लेकर आप कांग्रेस के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने आप सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- मैं आप सरकार से पूछना चाहता हूं कि पिछले 3 सालों से आप कहां सो रहे थे?। तीन साल तक आपने पंजाब में ड्रग्स को पनपने दिया।
खुद को नशा करने से रोकना जरूरी
उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा रोकने से सबसे पहले उन्हें खुद को नशा करने से रोकना होगा। जिसके बाद पंजाब के बारे में सोचें। चन्नी ने आगे कहा- तीन सालों तक खुद आम आदमी पार्टी ने ही राज्य में नशे तो बढ़ाया और आज ये नशा खत्म करने की बात कह रहे हैं।
बता दे कि सीएम भगवंत मान इस समय एक्शन मोड़ में है। बीते दिन उन्होंने सभी जिलों के डीसी, एसएसपी, पुलिस कमिश्नर और मंत्रियों के साथ अहम मीटिंग की थी जिसमे उन्होंने कि 3 महीने में पंजाब को नशा मुक्त बनाने के बारे में कहा था।


