डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में लगातार बदमाशों व नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है आए पुलिस द्वारा एनकाउंटर किए जा रहे है और बदमाशों को पकड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इसी बीच मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) द्वारा एक्शन लिया गया है। बताया जा रहा है कि मोहाली पुलिस और AGTF प्रोडक्शन वारंट पर कुख्यात गैंगस्टर मलकियत उर्फ मैक्सी और संदीप को पंजाब की जेल से लेकर आई थी।
पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में गैंगस्टर घायल
जहां रिकवरी के दौरान गैगस्टरों ने पिस्टल निकाल कर पुलिस फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें गैंगस्टर घायल हो गया और पुलिस ने मैक्सी और संदीप को गिरफ्तार कर लिया।
यह मुठभेड़ जीरकपुर-अंबाला हाईवे पर घग्गर पुल के पास हुई है। इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर मैक्सी के बाएं पैर में गोली लगी है जिसे ईलाज के लिए मोहाली सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि मैक्सी, गोल्डी बराड़ और गोल्डी ढिल्लों के गिरोह का सदस्य है और वह उनके कहने पर पंजाब में वसूली रैकेट चला रहा था। बता दे कि जनवरी 2025 में, इस गिरोह ने मोहाली के एक प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।
डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मैक्सी का आपराधिक इतिहास रहा है, उसके खिलाफ जबरन वसूली और अवैध हथियार संबंधित कई मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने मौके से 32 बोर की पिस्तौल भी बरामद की है।
पंजाब में पुलिस और गैंगस्टर में मुठभेड़, कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का साथी हथियारों सहित गिरफ्तार


