डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लोधी क्लब (Lodhi Club) में नई कार्यकारिणी के गठन को कल क्लब मेंबर्स की ओर से वोटिंग की जानी है लेकिन उससे पहले क्लब के मौजूदा जनरल सेक्रेटरी का नितिन महाजन की ओर से इलेक्शन ऑब्जर्वर पीसीएस अधिकारी अमरजीत सिंह बैंस को एक शिकायत दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हैं कि चुनाव लड़ रहे कुछ कैंडिडेट व उनके सपोर्टर की ओर से झूठी और गलत खबरों के जरिए क्लब मेंबर को मिस गाइड किया जा रहा है। नितिन महाजन ने इलेक्शन ऑब्जर्वर से मांग करते कहा है कि इस मामले में कमेटी गठन करके मामले की जांच की जाए और दोषियों पर बनती कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि मुनीश गुप्ता समूह के पास कोई विकास एजेंडा नहीं है, इसलिए वे चुनावी स्टंट के रूप में इस तरह की मनगढ़ंत खबरों और गलत आरोपों का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्लब में किए गए सभी खर्च पारदर्शी तरीके से किए जाते हैं।


