डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला तरनतारन से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि तरनतारन में भयानक हादसा हो गया है जिसमे परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के तरनतारन जिले के पंडोरी गोला गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बीते दिनों हुई बरसात के बाद एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि हादसे में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मकान के मलबे में दबे सभी पांच लोगों को बाहर निकाला।
जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार के चार की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है।


