डेली संवाद, अमृतसर। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में लगातार नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है लगातार पुलिस द्वारा एनकाउंटर किए जा रहे है। इसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
खबर है कि पंजाब के जिला अमृतसर में 24 घंटों के अंदर दूसरा एनकाउंटर हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अटारी बॉर्डर के पास एक नशा तस्कर का एनकाउंटर किया।
पुलिस ने बीते दिन दो नशा तस्करों जगतार सिंह और अंग्रेज सिंह को एक किलो ICE ड्रग और 1 लाख 40 हजार रुपए की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया था। बरामद करवाने के दौरान जगतार सिंह ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस को गोली चलानी पड़ी।

पुलिस जगतार सिंह को अटारी ड्रेन के पास ले गई थी, जहां उससे और ड्रग्स की रिकवरी करवाई जानी थी। लेकिन जैसे ही मौके पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की, वह पुलिसकर्मी से हाथ छुड़ाकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रुकने के लिए चेतावनी दी, लेकिन जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने गोली चलाई, जो उसकी टांग में लग गई।


