डेली संवाद, गुरदासपुर। Holiday News: पंजाब (Punjab) के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में 4 मार्च को छुट्टी का ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर जिले में 4 मार्च को छुट्टी घोषित कर दी गई है। यह घोषणा गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर ने की है। घोषणा के अनुसार, 4 मार्च 2025 को डेरा बाबा नानक में श्री चोला साहिब जी के मेले के संबंध में स्थानीय अवकाश रहेगा।
यह छुट्टी डेरा बाबा नानक उप मुंडाल के सभी सरकारी कार्यालयों, सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में लागू होगी। इस दिन श्री चोला साहिब का मेला बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।


