डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के मोहाली (Mohali) में पुलिस ने एक फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
बताया जा रहा है कि वह पूरी तरह से असली अधिकारी की तरह इलाके में घूमता था। वह अपनी कार पर “भारत सरकार” लिखी हुई प्लेट लगाकर चलता था। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से ठगी करता था।
आरोपी राजस्थान का रहने वाला
मिली जानकारी मुताबिक उसकी पहचान राजस्थान निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। मोहाली के थाना फेज-1 की पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को पता चला है कि वह दो लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने मोहाली लाया था।

जांच में सामने आया है कि आरोपी बाहरी राज्यों से लोगों को नौकरी का झांसा देकर मोहाली लाता था और महंगे होटलों में ठहरता था। आरोपी दिव्यांग है और उसे चलने-फिरने में दिक्कत होती है। उसकी उम्र भी करीब 30 से 35 साल के बीच है।


