डेली संवाद, नई दिल्ली। Ranveer Allahbadia Controversy: इंडिया गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) मामले में रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने रणवीर को शो करने की इजाजत दे दी है। रणवीर की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दायर कर आदेश में संशोधन की मांग की थी, जिसमें कहा गया था कि याचिकाकर्ता और उनके साथी अगले आदेश तक कोई शो आयोजित नहीं करेंगे। इलाहबादिया ने बताया कि उनके पास 280 कर्मचारी हैं, यह उनके रोजगार का सवाल है।
अभद्र भाषा का प्रयोग करना कोई प्रतिभा नहीं
SC ने कहा कि एक शख्स है, जो अब 75 साल का है और कॉमेडी शो करता है। आपको देखना चाहिए कि यह कैसे किया जाता है। इसे पूरा परिवार देख सकता है, यह प्रतिभा है। अभद्र भाषा का प्रयोग करना कोई प्रतिभा नहीं है। इसमें रचनात्मकता और प्रतिभा का तत्व है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बोलने के मौलिक अधिकार का मतलब यह नहीं है कि कोई कुछ भी कह सकता है।

कोर्ट ने कहा कि अलग-अलग समाजों में अलग-अलग नैतिक मानक हो सकते हैं। हमने अपने अधिकारों की गारंटी दी है। लेकिन वे शर्तों के अधीन हैं। अदालत ने कहा कि हास्य एक ऐसी चीज़ है जिसका पूरा परिवार आनंद ले सकता है… प्रतिभा अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करती।


