डेली संवाद, बिहार। Government Teachers: शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा ऐलान किया है जिससे अध्यापकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) में शिक्षकों को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने घोषणा की है कि अगले दो महीने में शिक्षकों की मनचाही पोस्टिंग कर दी जाएगी। शिक्षकों को अपनी पसंदीदा पोस्टिंग चुनने के लिए 10 विकल्प दिए जाएंगे।
प्राथमिकता के आधार पर होगी पोस्टिंग
उन्होंने यह जानकारी भी साझा की है कि सॉफ्टवेयर पोस्टिंग के लिए तैयार। पोस्टिंग के लिए कुछ मानदंड बनाए गए हैं, जिसमें बीमारी, जीवनसाथी की पोस्टिंग प्राथमिकता के आधार पर होगी। लेकिन यह भी तय है कि पोस्टिंग रिक्तियों के आधार पर ही होगी।
शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि अगर किसी शिक्षक को अपेक्षित पोस्टिंग नहीं मिलती है तो वह डीएम कमिश्नर या विभागीय स्तर पर बनी कमेटियों के पास अपील कर सकते हैं। आपको बता दें कि अब बिहार भर के स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग ट्रांसफर-पोस्टिंग के आधार पर की जाएगी।


