PR In Canada: कनाडा की PR हासिल करना हुआ अब आसान, पंजाबियों को होगा बड़ा फायदा

Muskan Dogra
2 Min Read
Canada News

डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: अगर आप भी कनाडा (Canada) जाकर पढ़ाई कर और उसके बाद पीआर (PR) लेने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है इसलिए आपको ये खबर एक बार पढ़ लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

दरअसल कनाडा सरकार हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े लोगों को परमानेंट रेजिडेंसी (PR) दे रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इमिग्रेशन, रिफ्यूजी, सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) 31 मार्च, 2025 से ‘होम केयर वर्कर पायलट प्रोग्राम’ शुरू करने वाला है।

Jobs In Canada
Jobs In Canada

इस प्रोग्राम से विदेशी केयरगिवर्स को कनाडा पहुंचते ही कनाडाई परमानेंट रेजिडेंसी (PR) मिल जाएगी। IRCC के मुताबिक, नया पायलट प्रोग्राम न सिर्फ कनाडा पहुंचने पर होमकेयर वर्कर्स (केयरगिवर्स) को PR देगा, बल्कि लोगों को उन संगठनों के लिए काम करने की इजाजत भी देगा, जहां बीमार या चोटिल लोगों को उबरने के लिए देखभाल मुहैया कराई जाती है।

Justin Trudeau, Prime Minister of Canada
Justin Trudeau, Prime Minister of Canada

कनाडा के 2025-2027 इमिग्रेशन लेवल प्लान के तहत IRCC ने फेडरल इकोनॉमिक पायलटों के जरिए 10,920 लोगों को PR देने की बात कही है। IRCC इस साल इन 10,920 लोगों होमकेयर वर्कर पायलट, एग्री-फूड पायलट, कम्युनिटी इमिग्रेशन पायलट और इकोनॉमिक मॉबिलिटी पाथवेज पायलट के तहत PR देने वाला है।

Canada Immigration
Canada Immigration

होमकेयर वर्कर के तौर पर कनाडा में परमानेंट रेजिडेंसी हासिल करने की सोच रहे लोगों को कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा। सबसे पहले उन्हें होमकेयर कंपनी की तरफ से फुल-टाइम जॉब ऑफर हासिल करना होगा। ये कंपनी एक एजेंसी, हेल्थकेयर इंस्टीट्यूशन और होमकेयर सर्विस देने वाली संस्था हो सकती है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *