डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: अगर आप भी कनाडा (Canada) जाकर पढ़ाई कर और उसके बाद पीआर (PR) लेने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है इसलिए आपको ये खबर एक बार पढ़ लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
दरअसल कनाडा सरकार हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े लोगों को परमानेंट रेजिडेंसी (PR) दे रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इमिग्रेशन, रिफ्यूजी, सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) 31 मार्च, 2025 से ‘होम केयर वर्कर पायलट प्रोग्राम’ शुरू करने वाला है।

इस प्रोग्राम से विदेशी केयरगिवर्स को कनाडा पहुंचते ही कनाडाई परमानेंट रेजिडेंसी (PR) मिल जाएगी। IRCC के मुताबिक, नया पायलट प्रोग्राम न सिर्फ कनाडा पहुंचने पर होमकेयर वर्कर्स (केयरगिवर्स) को PR देगा, बल्कि लोगों को उन संगठनों के लिए काम करने की इजाजत भी देगा, जहां बीमार या चोटिल लोगों को उबरने के लिए देखभाल मुहैया कराई जाती है।

कनाडा के 2025-2027 इमिग्रेशन लेवल प्लान के तहत IRCC ने फेडरल इकोनॉमिक पायलटों के जरिए 10,920 लोगों को PR देने की बात कही है। IRCC इस साल इन 10,920 लोगों होमकेयर वर्कर पायलट, एग्री-फूड पायलट, कम्युनिटी इमिग्रेशन पायलट और इकोनॉमिक मॉबिलिटी पाथवेज पायलट के तहत PR देने वाला है।

होमकेयर वर्कर के तौर पर कनाडा में परमानेंट रेजिडेंसी हासिल करने की सोच रहे लोगों को कुछ शर्तों का पालन भी करना होगा। सबसे पहले उन्हें होमकेयर कंपनी की तरफ से फुल-टाइम जॉब ऑफर हासिल करना होगा। ये कंपनी एक एजेंसी, हेल्थकेयर इंस्टीट्यूशन और होमकेयर सर्विस देने वाली संस्था हो सकती है।


