डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) भर के रेवेन्यू अफसरों द्वारा हड़ताल की गई है। जिसके चलते तहसीलों में कामकाज ठप्प है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
वहीं अब अधिकारियों की हड़ताल से निपटने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) सख्त हो गई है। इसको लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान अब एक्शन में आ गए है। इस संबंध में उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने तहसीलदारों को चेतावनी दी है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ”तहसीलदार अपने भ्रष्टाचारी साथियों के हक में हड़ताल कर रहे हैं पर हमारी सरकार रिश्वत के सख्त खिलाफ है। आम लोगों की परेशानी को रोकने के लिए तहसील के अन्य अधिकारियों को तहसील के सभी कामों की जिम्मेदारी दी जा रही है ताकि लोगों के काम न रुकें। तहसीलदारों को सामूहिक छुट्टी मुबारक… पर छुट्टी के बाद कहां ज्वाइन करना है यह लोग फैसला करेंगे।”
हड़ताल से निपटने के लिए बड़ा फैसला
इधर, पंजाब सरकार ने राजस्व अधिकारियों की हड़ताल से निपटने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है। बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद ने कानूनगो को जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी तहसीलदार कार्यालय में लोगों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
पंजाब सरकार ने ट्रायल के आधार पर एक वकील को सब-रजिस्ट्रार का चार्ज देकर बठिंडा तहसील में रजिस्ट्री करने का अधिकार दे दिया है। डीसी बठिंडा शौकत अहमद पारे ने बताया कि सदर कानूनगो को आज एक दिन के लिए सब-रजिस्ट्रार का चार्ज दिया गया है और उन्होंने आज रजिस्ट्रियां की हैं।


