डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में तहसीलदार और पटवारियों की भर्ती को लेकर बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि अगली कैबिनेट मीटिंग में इस संबंध में एजेंडा लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
खरड़ तहसील की औचक चेकिंग के दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास युवाओं के हजारों आवेदन पड़े हुए हैं। सरकार नई भर्ती के लिए तैयार है। अगली कैबिनेट बैठक में नए पटवारियों और तहसीलदारों की भर्ती का एजेंडा लाया जाएगा।
बता दें कि पंजाब में राजस्व अधिकारियों की हड़ताल से लोगों को परेशानी हो रही है। इस मसले को सुलझाने के लिए सरकार अब एक्शन में आ गई है। सरकार ने वार्निंग देते हुए 5 बजे तक अपने काम पर लौटने को कहा था।


