डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में राजस्व अधिकारियों द्वारा हड़ताल की जा रही है जिससे निपटने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) एक्शन मोड़ में है। सीएम मान ने हड़ताल पर गए अधिकारियों को वार्निंग दी थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
पंजाब सरकार ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि शाम पांच बजे तक अगर रेवेन्यू ऑफिसर ड्यूटी पर नहीं लौटे, तो उसके बाद उन्हें सस्पेंशन ऑर्डर जारी होंगे। इस आदेश के मुताबिक पांच बजे बाद ड्यूटी पर नहीं लौटने वाले रेवेन्यू ऑफिसर खुद को सस्पेंशन के दायरे में समझें।
वहीं सरकार द्वारा दी गई वार्निंग का असर दिखना शुरू हो गया है मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद मोगा में तहसीलदार ने हड़ताल खत्म कर दी है। मोगा का तहसीलदार लखविंदर सिंह सीट पर बैठ गया है और रजिस्ट्री का काम शुरू कर दिया है।


