डेली संवाद, बठिंडा। Punjab Vigilance: पंजाब (Punjab) में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी को लेकर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने रिश्वत के खिलाफ बठिंडा में बड़ी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी को काबू किया है। बुढलाडा तहसील के बोहा राजस्व हल्का में तैनात पटवारी अमनदीप सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। पटवारी ने एक व्यक्ति की बहन की 21 मरले जमीन का इंतकाल दर्ज करने के लिए 4000 रुपए की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता ने पटवारी की रिश्वत मांगने की ऑडियो रिकॉर्डिंग कर विजिलेंस को शिकायत की। विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद टीम ने जाल बिछाया। दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।


