डेली संवाद, नई दिल्ली। Cabinet Meeting: कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए हेमकुंट साहिब (Hemkund Sahib) रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सोनप्रयाग से केदारनाथ (Kedarnath) रोपवे परियोजना को भी मंजूरी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इससे लोगों को हेमकुंट साहिब और केदारनाथ तक पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई से बचने में मदद मिलेगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच 12.9 किमी लंबा रोपवे बनाया जाएगा। इस पर 4,081 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
हेमकुंट साहिब रोपवे पर 2730 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा सरकार ने 3,880 करोड़ रुपये के पशु स्वास्थ्य और रोग निवारण कार्यक्रम को मंजूरी दी है।
केदारनाथ रोपवे के लाभ
- फिलहाल 8-9 घंटे का सफर अब सिर्फ 36 मिनट में पूरा हो जाएगा।
- यह पर्यावरण अनुकूल, आरामदायक और तेज़ कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
- चारधाम यात्रा को बढ़ावा देना, जिससे स्थानीय व्यवसायों को लाभ होगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
- तीर्थयात्रियों की आवाजाही पूरे छह महीने तक जारी रहेगी, जिससे पहले दो महीनों में संसाधनों पर दबाव कम होगा।
- यात्रा सीजन में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे बुजुर्गों और विकलांगों के लिए यात्रा आसान और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।


