डेली संवाद, कैथल। Fraud Travel Agent: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है। आए दिन ऐसे मामले सामने आते है यहां विदेश भेजे के नाम पर ट्रैवल एजेंटों द्वारा ठगी कर ली जाती है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। यहां कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर साढ़े आठ लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। मामला हरियाणा के कैथल के सैर गांव का बताया जा रहा है यहां दंपति के साथ साढ़े आठ लाख रुपए की ठगी की गई है।
विदेशों में राज मिस्त्री की मांग
पीड़ित मांगे राम ने बताया कि वह एक राज मिस्त्री है। जुलाई 2023 में उसके गांव के ही कपिल शर्मा से बातचीत हुई। कपिल ने कहा कि विदेशों में राज मिस्त्री के काम की बहुत मांग है। इसके बाद कपिल ने उसे जालंधर निवासी अभिनव से मिलवाया, जो युवाओं को विदेश भेजता है।

दोनों ने उसे व उसकी पत्नी को कनाडा भेजने की बात कही और 18 लाख रुपये मांगे। जिसके बाद उन्होंने आरोपी को आठ लाख 48 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी ने ना तो कनाडा भेजा और न ही पैसे वापिस किए।

पैसे लेने के बाद आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। उसने कपिल के घर पहुंचकर उससे बातचीत की तो आरोपी टाल-मटोल करने लगा। बाद में दोनों आरोपी रुपये देने से साफ मना कर गए। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।


