Jalandhar News: अमन अरोड़ा ने जालंधर को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए रोडमैप किया तैयार

Mansi Jaiswal
6 Min Read
Aman Arora prepares roadmap to make Jalandhar a drug-free

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर को नशा मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से, पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के तहत आज जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर रोडमैप तैयार किया। उन्होंने जिला पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए और कहा कि नशे के धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी पद या राजनीतिक रसूख वाला क्यों न हो।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

नशों के खात्मे के लिए बनाई गई 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी के सदस्य श्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने जालंधर जिले में नशे के उन्मूलन के लिए उठाए गए कदमों और की गई कार्रवाई का जायजा लिया। उन्होंने पंजाब के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत, विधायक रमन अरोड़ा, विधायक बलकार सिंह और विधायक इंदरजीत कौर मान के साथ मिलकर नशे की तस्करी के खिलाफ की गई कार्रवाइयों की गहन समीक्षा की। इस मौके पर डी.आई.जी. नवीन सिंगला, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल और एस.एस.पी. गुरमीत सिंह भी मौजूद थे।

Aman Arora prepares roadmap to make Jalandhar a drug-free

372 केस दर्ज

पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर ने श्री अरोड़ा को बताया कि जालंधर पुलिस ने पिछले एक वर्ष में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं और कई गिरफ्तारियां की हैं। कमिश्नरेट पुलिस ने 207 केस दर्ज कर 431 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 372 केस दर्ज कर 589 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

श्री अमन अरोड़ा ने पुलिस को स्ट्रीट लेवल पर नशे की सप्लाई चेन तोड़ने के निर्देश देते हुए नशे के जड़ से खात्मे के लिए बहुपक्षीय रणनीति अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी विभागों में समन्वय स्थापित कर कारगर प्रणाली बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा

उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आदतन अपराधियों पर विशेष ध्यान दें और संवेदनशील स्थानों पर तलाशी मुहिम को और मजबूत करें। उन्होंने नशा तस्करों की संपत्तियों की पहचान कर जब्त करने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को नशे के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी गई है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ नशे से प्रभावित युवाओं के पुनर्वास पर भी ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नशा छुड़ाने वाले केंद्रों में अधिकतम मरीजों के इलाज के लिए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जालंधर में वर्तमान में 25 ओ.टी. क्लीनिक कार्यरत हैं, जिनमें 19,753 मरीज रजिस्टर्ड हैं। सरकार इन क्लीनिकों के बुनियादी ढांचे और उपचार सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है। श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने हेतु व्यापक एक्शन प्लान तैयार किया गया है।

की ये अपील

उन्होंने सिविल प्रशासन को नशे से प्रभावित युवाओं को विभिन्न कौशल विकास कोर्स कराकर उनकी मदद करने के निर्देश दिए, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में लौट सकें। उन्होंने कहा कि नशा करने वालों के प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए और आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं को ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें सही चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।

श्री अमन अरोड़ा ने समाज के हर वर्ग से नशों के खिलाफ अभियान में शामिल होने की अपील की। उन्होंने लोगों को नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया, ताकि त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ केवल एक सरकारी मुहिम नहीं, बल्कि पंजाब की पुरानी शान को बहाल करने के लिए एक जनांदोलन है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों, गैर-सरकारी संगठनों और आम जनता को मिलकर इस लड़ाई में योगदान देना होगा।

ये रहे उपस्थित

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने नशा तस्करों को चेतावनी दी कि या तो वे नशे का धंधा छोड़ दें या फिर पंजाब छोड़ दें, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य से नशे के खात्मे के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सीमापार से नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन तकनीक अपनाने पर विचार कर रही है।

इस बैठक में मेयर विनीत धीर, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा, जिला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, वरिष्ठ आप नेता पवन कुमार टीनू, दिनेश ढल्ल, जीत लाल भट्टी, प्रिंसिपल प्रेम कुमार, स्टीफन क्लेयर, पिंदर पंडोरी और जिला पुलिस सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में 4 माह से सीवर जाम, 42 परिवारों ने लगाए पोस्टर- माकन बिकाऊ है Punjab News: सीएम मान ने पंजाब में 75 साल के भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल को घेरा,... Punjab News: पंजाब पुलिस ने तेल और गैस क्षेत्र में राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्र... Jalandhar News: सरकार की बड़ी कार्रवाई, जालंधर के इस अफसर को किया सस्पैंड Jalandhar News: मेयर वनीत धीर ने विपक्ष के दो पार्षदों की खोल दी पोल, कहा- सदन में इसलिए इन पार्षदों... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने JDA के अधिकारियों के सामने शहर की डेवलपमेंट का उठाया मुदा Jalandhar News: जालंधर के बस्ती पीरदाद रोड की अवैध कालोनी पर निगम की बड़ी कार्ऱवाई, यहां मत खरीदना क... Punjab Vigilance: जूनियर इंजीनियर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू Punjab News: भगवंत मान ने बेशर्मी से हमारे किसानों के साथ विश्वासघात किया – सरबजीत सिंह झिंजर St Soldier News: सेंट सोल्जर के छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया