डेली संवाद, हिसार। Mayor Office Renovation: 10 लाख की कीमत से बने 4 साल पहले ही मेयर ऑफिस पर दीमक द्वारा हमला करने की खबर सामने आ रही है जिसको अब दोबारा से पैसे खर्च कर रेनोवेट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) में 10 लाख रुपए लगकर 4 साल पहले बने मेयर ऑफिस पर दीमक ने हमला किया है। बताया जा रहा है कि तब वुडेन वर्क करवाया गया था जिसको दीमकों ने चट कर दिया।
सीलन की वजह से लगे दीमक
अब फिर से नए मेयर के आने से पहले ऑफिस को रेनोवेट करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दीवारों में सीलन की वजह से लकड़ी पर दीमक लग गए थे लेकिन अब फिर ऑफिस में वुडन वर्क ही कराया जा रहा है जोकि हैरानी की बात है।

बिना टेंडर निकले खर्च किए 10 लाख रुपए
बताया जा रहा है कि जब 4 साल पहले 10 लाख रुपए लगाकर जब ऑफिस रेनोवेट किया गया था तब इसका टेंडर भी नहीं निकाला गया था जिसके कारण काफी बवाल हुआ था। पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने निगम में सबसे बड़े कमरे को अपना ऑफिस बनाया था।

हर जगह फैली दीमक
मेयर कक्ष में ही उन्होंने आराम करने का स्थान और खुद का लग्जरी टॉयलेट भी बनाया था लेकिन कुछ सालों में ही वहां दीमक लग गए और पूरे ऑफिस को चट कर गए। दीमक बाथरूम से लेकर दरवाजों और यहां तक की छत तक फैल चुकी है जिनको हटाया जा रहा है।


