डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: अमेरिका (America) से डिपोर्ट (Deport) हुए भारतीयों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि इस मामले में अब ईडी (ED) ने भी अपनी एंट्री कर दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकरी के मुताबिक ईडी (ED) ने डिपोर्ट हुए 11 अवैध अप्रवासियों को समन भेजा है। इसने अपराध की आय का पता लगाने के लिए PMLA के तहत एक जांच भी शुरू की है।
ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसने के लिए की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि डंकी रूट से अमेरिका भेजने में शामिल ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसने के लिए ये कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही इन 11 लोगों को ईडी ने जालंधर में कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने जिन 11 लोगों को समन भेजा है उनमें से 10 पंजाब के और एक हरियाणा से संबंधित है। बता दे कि डंकी लगा कर अमेरिका पहुंचने के लिए एक व्यक्ति ने 40 से 50 लाख के करीब का भुगतान किया था।


