Punjab News: लड़ाई अपने अंजाम तक पहुंचेगी, नशे की बुराई को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा

Mansi Jaiswal
7 Min Read
The fight will reach its conclusion

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई जंग के तहत गठित उप-समिति के सदस्य परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ जंग को अंजाम तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त और रंगला पंजाब बनाना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है और सामाजिक भागीदारी से हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

कैबिनेट मंत्री श्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग नशों के खिलाफ समर्पण के साथ अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के जरिए अवैध संपत्तियां बनाने वालों की संपत्तियां सीज की जा रही हैं और अगर किसी ने कोई अवैध निर्माण किया है तो उसे भी गिराया जा रहा है।

The fight will reach its conclusion
The fight will reach its conclusion

सभी वर्ग इसमें योगदान दे रहे

उन्होंने कहा कि इस अभियान में सरपंचों व नगर कौंसिलों की भूमिका महत्वपूर्ण है तथा वे गांवों में ग्राम सभा की बैठकें बुलाकर नशा तस्करों का बहिष्कार करें तथा प्रस्ताव पारित करें कि यदि कोई भी नशा तस्कर की जमानत देगा तो उसका भी बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा जंगल की आग की तरह जहर है और अगर इसे रोका नहीं गया तो यह सभी को नुकसान पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग इसमें योगदान दे रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर जोर देते हुए कहा कि नशा तस्करों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मेडिकल ड्रग्स और अवैध शराब की लत के खिलाफ भी समान रूप से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फाजिल्का एक सीमावर्ती जिला है जिसकी राजस्थान के साथ 79 किलोमीटर तथा पाकिस्तान के साथ 108 किलोमीटर की सीमा लगती है। इसलिए सरकार यहां एंटी ड्रोन तकनीक लगाने की संभावनाएं भी तलाश रही है।

निर्देश जारी किए

कैबिनेट मंत्री भुल्लर ने कहा कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में कई गांव ऐसे हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं और जो गांव पूरी तरह से नशा मुक्त होंगे, उनकी पंचायतों को विशेष सम्मान और अनुदान में प्राथमिकता दी जाएगी जबकि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में और अधिक सख्ती की जाएगी।

इस अवसर पर एक प्रश्न के उत्तर में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बस चालकों व परिचालकों द्वारा पार्सल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के तरीके में किसी प्रकार की तस्करी न हो, इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे तथा यदि किसी से कोई बरामदगी होती है तो संबंधित बस के चालक या परिचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले यहां पहुंचने पर जिला की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू और एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने उनका स्वागत किया और उन्हें जिले की रिपोर्ट दी।

57 मामले दर्ज

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि वर्ष 2025 के दौरान फाजिल्का जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 57 मामले दर्ज किए गए और 83 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिले में 6 किलो 512 ग्राम हेरोइन, 254040 नशीली गोलियां व कैप्सूल तथा 5 लाख 40 हजार रुपये से अधिक की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दोषियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाए।

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने 6 मुख्य लक्ष्य निर्धारित किए हैं जिसके तहत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाना, नशा पीड़ितों का उपचार, सामाजिक जागरूकता मुख्य लक्ष्य हैं और संपर्क अभियान के तहत जिले में हर दिन तीन पुलिस राजपत्रित अधिकारी और दो थाना प्रमुख जनसभाएं कर लोगों को इस अभियान के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

नई पीढ़ी को बचाने के प्रयास किये जा रहे

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि फाजिल्का जिले की शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रही हमारी नई पीढ़ी को नशे की बुराइयों से सुरक्षित रखने के लिए जमीनी स्तर पर गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला में विद्यार्थियों के 35501 मित्र समूह बनाए गए हैं तथा इन समूहों द्वारा चालू शैक्षणिक वर्ष के दौरान 3509 विभिन्न सह-पाठयक्रम गतिविधियां आयोजित की गई हैं।

नशे के आदी लोगों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि फाजिल्का जिले में जहां 9 ओट क्लीनिक काम कर रहे हैं, वहीं दो नशा मुक्ति केंद्र और एक पुनर्वास केंद्र स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने नशे के आदी लोगों को मानसिक रूप से बीमार मानने हुए कदम उठाए हैं और इलाज करवाने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखते हुए मुफ्त इलाज मुहैया करवाया जा रहा है।

पंजाब सरकार 1000 नई बसें खरीदेगी इस अवसर पर एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उनका विभाग आगामी समय में 1000 नई बसें खरीदेगा। उन्होंने कहा कि फाजिल्का से श्री अमृतसर साहिब तक बस चलाने की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी तथा शाम को सादकी चौकी में होने वाली रिट्रीट सेरेमनी में जाने वाले लोगों के लिए मिनी बस चलाने की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी।

ये उपस्थित रहे

इस अवसर पर बल्लूआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर, गुरु हरसहाय के विधायक फौजा सिंह सरारी, पूर्व विधायक अरुण नारंग, डीआईजी फिरोजपुर रेंज स्वप्न शर्मा, डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू, एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जनरल डॉ. मनदीप कौर व अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास सुभाष चंद्र, एसडीएम कंवरजीत सिंह मान, सिविल सर्जन डॉ. एरिक, श्री खजान सिंह, जिला योजना बोर्ड चेयरमैन सुनील सचदेवा, मार्केट कमेटी अबोहर के चेयरमैन उपकार सिंह, मार्केट कमेटी जलालाबाद के चेयरमैन देवराज शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में 4 माह से सीवर जाम, 42 परिवारों ने लगाए पोस्टर- माकन बिकाऊ है Punjab News: सीएम मान ने पंजाब में 75 साल के भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल को घेरा,... Punjab News: पंजाब पुलिस ने तेल और गैस क्षेत्र में राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्र... Jalandhar News: सरकार की बड़ी कार्रवाई, जालंधर के इस अफसर को किया सस्पैंड Jalandhar News: मेयर वनीत धीर ने विपक्ष के दो पार्षदों की खोल दी पोल, कहा- सदन में इसलिए इन पार्षदों... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने JDA के अधिकारियों के सामने शहर की डेवलपमेंट का उठाया मुदा Jalandhar News: जालंधर के बस्ती पीरदाद रोड की अवैध कालोनी पर निगम की बड़ी कार्ऱवाई, यहां मत खरीदना क... Punjab Vigilance: जूनियर इंजीनियर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू Punjab News: भगवंत मान ने बेशर्मी से हमारे किसानों के साथ विश्वासघात किया – सरबजीत सिंह झिंजर St Soldier News: सेंट सोल्जर के छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया