डेली संवाद, अमृतसर/लखनऊ। Punjab News: पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ के ज्वाइंट आपरेशन में एक बड़े आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब (Punjab) में पुलिस द्वारा आतंकवादियों और नशा तस्करों व गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का आतंकी गिरफ्तार हुआ है। जिसकी पहचान लाजर मसीह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह BKI के जर्मनी-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था।
खुफिया एजेंसी ISI के सीधे संपर्क
वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के सीधे संपर्क में भी था। मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आतंकवादी पंजाब के अमृतसर जिले के कुर्लीयाना गांव का रहने वाला है। पिछले साल 24 सितंबर को लाजर मसीह पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था।

यूपी STF को उसके पास से 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्तौल नोरिन्को एम-54 टोकरेव (यू.एस.एस.आर.) 7.62 मिमी, 13 कारतूस 7.62×25 मिमी विदेशी निर्मित सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद पते वाला आधार कार्ड बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
महाकुंभ प्रयागराज में ब्लास्ट करने की धमकी
जानकारी के मुताबिक उक्त आतंकवादी के तार महाकुंभ प्रयागराज में ब्लास्ट करने की धमकी से भी जुड़ा है। जिससे यूपी एसटीएफ पूछताछ कर रही है। इस मामले में यूपी एसटीएफ जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस करेगी।


