डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: Holiday in Punjab – पंजाब सरकार (Punjab Government) ने सरकारी छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया है। पंजाब में कल से लगातार दो छुट्टियां (Holiday) रहेंगी। पंजाब सरकार की छुट्टियों की सूची के अनुसार कल यानी शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर सरकारी छुट्टी रहेगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इसके साथ ही अगले दिन रविवार है, इसलिए वैसे भी छुट्टी रहेगी। सरकार ने 8 मार्च को राज्य में आरक्षित अवकाश घोषित किया है, जो सरकारी कर्मचारियों के लिए होगा। हालांकि, 8 मार्च को राज्य में स्कूल और कॉलेज हमेशा की तरह खुले रहेंगे।

छुट्टी लेने का विकल्प
लेकिन सरकारी कर्मचारियों के पास छुट्टी लेने का विकल्प रहेगा। इसका मतलब यह है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी इस दिन छुट्टी लेना चाहता है, तो वह यह छुट्टी ले सकता है।


