डेली संवाद, नूरपुरबेदी। Power Cut: पंजाब के नूरपुर बेदी (Nurpur Bedi) से लोगों के लिए अहम खबर है। दरअसल, पावरकॉम द्वारा आज शहर के कई स्थानों पर बिजली (Electricity) की सप्लाई बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इस बारे जानकारी देते अतिरिक्त सहायक इंजीनियर पंजाब राज्य पावरकॉम लिमिटेड सब ऑफिस तख्तगढ़ इंजी. कुलविन्द्र सिंह झज्ज ने बताया कि 66 के.वी. बजरूड़ सब-स्टेशन के अंतर्गत पड़ते सरां व झांडियां फीडरों से जुड़ी बिजली लाइनों की जरूरी मुरम्मत किए जाने के चलते सरां फीडर के अंतर्गत पड़ते बजरूड़।
ये इलाके प्रभावित
इसके अलावा सरां, भाओवाल, छज्जा व चौता आदि गांवों तथा नंगल के मंड क्षेत्र, जबकि झांडियां फीडर के अंतर्गत पड़ते ब्राह्मण माजरा, धमाना, गोलूमाजरा, जटवाहड़, बालेवाल आदि गांवों की बिजली सप्लाई 8 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक बंद रखी जाएगी।