डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: प्रदेश के सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने आज कुल 11 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि के साथ 161 सरकारी स्कूलों को “बेस्ट स्कूल अवार्ड” से सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
यहाँ एम.सी. भवन में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए स बैंस ने कहा कि सत्र 2023-24 के लिए 92 प्राथमिक, मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों तथा सत्र 2024-25 के लिए 69 मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को 2.5 लाख रुपए, प्रत्येक मिडल स्कूल को 5 लाख रुपए, प्रत्येक हाई स्कूल को 7.5 लाख रुपए और प्रत्येक सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 10 लाख रुपए का नकद इनाम प्रदान किया गया है।
स्कूलों के बुनियादी ढांचे पर केंद्रित
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन स्कूलों का चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया गया है, जो सख्त मानकों जैसे कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धि, उपस्थिति, सामुदायिक भागीदारी और स्कूलों के बुनियादी ढांचे पर केंद्रित हैं।
सभी पुरस्कार विजेता स्कूलों को बधाई देते हुए स हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि ये स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अन्य स्कूलों के लिए रोल मॉडल बनेंगे। उन्होंने स्कूल प्रमुखों को आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा लाई गई शैक्षिक क्रांति में परिवर्तन के प्रेरक के रूप में कार्य करने के लिए भी कहा। उन्होंने पुरस्कार विजेता स्कूलों के प्रमुखों और पूरे स्कूल स्टाफ को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ दीं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार आगामी सत्र से राज्य स्तरीय सर्वोत्तम स्कूल पुरस्कार शुरू करने पर भी विचार कर रही है।
विद्यार्थियों के नामांकन को बढ़ाने पर ध्यान दें
स्कूलों के विकास में स्कूल प्रमुखों की भूमिका पर जोर देते हुए स बैंस ने पुरस्कार विजेता स्कूल प्रमुखों से कहा कि वे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करने के लिए उठाए गए कदमों को प्रोत्साहित करें और सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन को बढ़ाने पर ध्यान दें। सुनिश्चित कर रही है।