डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब में रूह कंपा देने वाला हादसा (Accident) होने की खबर सामाने आ रही है। दरअसल, पंजाब के अमृतसर (Amritsar) से गुरदासपुर की तरफ से आ रही ट्रेन के नीचे आने से एक व्यक्ति बुरी तरह कुचल गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
व्यक्ति की पहचान बलविंदर सिंह निवासी झौर सिधवां के रूप में हुई है। परिवार अनुसार मृतक पंजाब पुलिस (Punjab Police) में ASI के पद से रिटायर था और वह दिमागी परेशानी से पीड़ित था, जिसका इलाज भी चल रहा था।

कार्रवाई की जा रही
मृतक की उम्र 59 साल बताई जा रही है और उसने दिमागी बीमारी के चलते ही समय से पहले रिटायरमेंट ले ली थी। परिवार अनुसार वह दवाई खाने के बाद घर से चला गया और सुबह परिवार को घटना की सूचना मिली।
वहीं रेलवे पुलिस चौकी गुरदासपुर के इंचार्ज भूपिंदर सिंह ने बताया कि परिवार के ब्यानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जा रही है और उसे मृतक की लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंपी जाएगी।


