डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: IAS/PCS अधिकारियों की विभागीय परीक्षा और पंजाब सरकार (Punjab Government) के अन्य विभागों के अधिकारियों की परीक्षा प्रशासनिक कारणों से अब 1 अप्रैल 2025 से 5 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह परीक्षा पहले 7 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (मैगसीपा), सेक्टर 26, चंडीगढ़ में आयोजित की जानी थी।
गौरतलब है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, जिन आवेदकों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 16 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।






