डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की आज आंतरिक कमेटी की बैठक हुई, जिसमें 2 तख्तों के जत्थेदारों को उनकी सेवाओं से मुक्त कर दिया गया। श्री अकाल तख्त साहिब और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदारों को सेवा से हटाए जाने के बाद नए जत्थेदारों की नियुक्ति की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
आपको बता दें कि संत बाबा टेक सिंह को तख्त श्री दमदमा साहिब का जत्थेदार नियुक्त किया गया है। वहीं, भाई कुलदीप सिंह गर्गज श्री अकाल तख्त साहिब और तख्त श्री केसगढ़ साहिब की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अपनी सेवाएं देते रहेंगे
SGPC सदस्य कुलवंत सिंह पुडैन ने बैठक के बाद बताया कि जत्थेदार के रूप में ज्ञानी रघबीर सिंह (Giani Raghbir Singh) की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। हालांकि, वह श्री दरबार साहिब के मुख्य ग्रंथी के रूप में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। इसके साथ ही केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह को भी सेवानिवृत्त कर दिया गया है। वह तख्त श्री केशगढ़ साहिब के हेड ग्रंथी भी बने रहेंगे।
जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के स्थान पर फिलहाल कुलदीप सिंह गर्गज को कार्यवाहक जत्थेदार नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही बाबा टेक सिंह को तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो के जत्थेदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां आपको बता दें कि आज की बैठक में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई।