डेली संवाद, होशियारपुर/चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) लगातार एक्शन कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की अगुवाई वाली सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने एक अफसर को सस्पैंड कर दिया है। आरोप है कि उक्त अफसर नशा तस्करों के साथ मिला हुआ है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
पंजाब (Punjab) के जेल विभाग ने होशियारपुर केंद्रीय जेल (Hoshiarpur Jail Superintendent) के अधीक्षक बलजीत सिंह घुम्मन को निलंबित कर दिया। घुम्मन पर जेल के अंदर नशे के रैकेट के संचालन और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है। यह कार्रवाई जेल विभाग की खुफिया शाखा की जांच के बाद की गई।

जांच के आदेश
एडीजीपी (जेल) अरुणपाल सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि जेल में कैदियों के बीच हुई झड़प के बाद खुफिया शाखा द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि जेल के भीतर एक नशे का रैकेट संचालित किया जा रहा था और अन्य अवैध गतिविधियां भी चल रही थीं। इन मामलों में अधीक्षक बलजीत सिंह घुम्मन की संलिप्तता पाई गई।
आदेश में यह भी कहा गया कि इस संबंध में पुलिस विभाग को मामला दर्ज कर आगे की जांच करने के लिए लिखा गया है, साथ ही प्रशासनिक विभाग को घुम्मन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है। अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ताकि वह सबूतों से छेड़छाड़ न कर सके।

आदेश में यह लिखा
पंजाब के होशियारपुर केंद्रीय जेल में 25 फरवरी 2025 को एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद जेल प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। जेल प्रबंधन ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है। इस मामले में जेल प्रशासन, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों को गहन जांच के आदेश दिए गए हैं।

फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की जांच
पुलिस और फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है, और इस मामले में पूरी पारदर्शिता रखने के लिए उच्च स्तर की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही जारी की जाएगी।


