डेली संवाद, मोगा। School Bus Accident: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा हो गया है जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक मोगा के निहाल सिंह वाला में बच्चों से भरी एक स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जिस दौरान हादसा हुआ तब बस में करीब 40 बच्चे सवार थे।

वहीं यह बस सरकारी एमिनेंस स्कूल निहाल सिंह वाला की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार स्कूल बस के ड्राइवर ने शराब पी हुई थी। इस दौरान बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह खेतों में पलट गई।
बस में सवार बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। मौके पर लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि तीन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।


