डेली संवाद, कनाडा/टोरंटो। Firing In Canada: कनाडा (Canada) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा के एक पब में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा के टोरंटो (Toronto) के स्कारब्रो टाउन सेंटर मॉल के नजदीक स्थित पब में गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी में 12 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है जिनको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने जांच करना शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश करना भी शुरू कर दी है।


